17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

दुर्घटना को दावत दे रहा एन एच 29 राष्ट्रीय मार्ग गोंठा

गड्ढों में भरा पानी बना जानलेवा

दुर्घटना को दावत दे रहा एन एच 29 राष्ट्रीय मार्ग गोंठा

फोरलेन बाईपास से लेकर गोंठा बाजार तक राष्ट्रीय मार्ग है जर्जर

पवन उपाध्याय संवाददाता दोहरीघाट

दोहरीघाट, मऊ। जिले की सबसे बड़ी आबादी वाले ग्राम सभा गोठा बायपास से लेकर बाजार तक एक किलोमीटर तक गड्ढों में भरा पानी जानलेवा बना हुआ है।इस सड़क की मरम्मत के साथ फिर से निर्माण की जरूरत है लगभग 5 सालों से जर्जर सड़क की किसी ने सुध नहीं ली। सड़क से कोठा बाजार में साल 2019 में डिप्टी सीएम केशव मौर्या गुफा में आए थे तो विभाग ने आनन-फानन में लीपापोती जरूर की थी लेकिन उसके बाद से बदहाल इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली जबकि साल 2017 से 2022 तक मधुबन विधानसभा से बीजेपी विधायक रहे योगी सरकार में दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री भी रहे। वहीं इस बार भी रामविलास चौहान बीजेपी से विधायक हैं हालांकि कई दफा इस रास्ते से मंत्री से लेकर जिम्मेदार अफसर सड़क से गुजरे होंगे लेकिन इस सड़क अपने तारणहार का इंतजार है 2017 में जब सूबे के मुखिया ने यूपी में सीएम की कमान संभाली तो उन्होंने इस पर जोर दिया था कि उत्तर प्रदेश के सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी लेकिन यूपी में योगी की दूसरी बार सरकार बनने के बावजूद भी अभी तक NH29 राष्ट्रीय मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का कई बार मरहम पट्टी लगाने जैसा गड्ढा भरने का काम हो चुका है 1 से 2 महीने तक चलता है फिर जस का तस हो जाता है। स्थानीय प्रधान रामजन्म गुप्ता, झारखंडेय राय, विजेंद्र राय, अरुण पांडे, संजय उपाध्याय, मुरलीधर गुप्ता, आकाश गुप्ता, प्रिंस मद्धेशिया, सौरभ, डब्लू आदि लोगों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त किया जाए। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि बरसात में अगर गड्ढा मुक्त नहीं होता है तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles