
by-Anil kumar rai
एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण प्रतिबद्ध योजना के तहत अपने क्षेत्र में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पूनम जयसवाल जी ने 100 लोगों को मिस कॉल करा कर भाजपा सरकार में सदस्यता दिलाई पूनम जयसवाल पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित पदाधिकारी होने के कारण जो भी सरकार हित में कार्य मिलता है उसे पूरी निस्वार्थ भाव से पिछड़े ,दलित ,शोषित, वंचित लोगों तक सरकार की हर एक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करती हैं ऐसे कर्मठ जुझारू एवं मिलन शील महिला पूनम जयसवाल जी को क्षेत्र में ही नहीं बल्कि भाजपा पार्टी में भी काफी मान, सम्मान मिलता है पूनम जयसवाल अपने मेहनत के बदौलत आज कम समय में समाज में एक अलग पहचान और छवि बनाई है।एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण प्रतिबद्ध योजना के तहत अपने क्षेत्र में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पूनम जयसवाल जी ने 100 लोगों को मिस कॉल करा कर भाजपा सरकार में सदस्यता दिलाई पूनम जयसवाल पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित पदाधिकारी होने के कारण जो भी सरकार हित में कार्य मिलता है उसे पूरी निस्वार्थ भाव से पिछड़े ,दलित ,शोषित, वंचित लोगों तक सरकार की हर एक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करती हैं ऐसे कर्मठ जुझारू एवं मिलन शील महिला पूनम जयसवाल जी को क्षेत्र में ही नहीं बल्कि भाजपा पार्टी में भी काफी मान, सम्मान मिलता है पूनम जयसवाल अपने मेहनत के बदौलत आज कम समय में समाज में एक अलग पहचान और छवि बनाई है।