-खड्डा के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मना बकरीद का त्योहार
by-Anil kumar rai

खड्डा /कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) गुरुवार को परंपरागत तरीके से मनाई गई। क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में नमाजियों ने सजदे में सिर झुकाया और परिवार सहित मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं भी मांगी और एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। इसी के साथ तीन दिन चलने वाली कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
सुबह तकरीबन 6 बजे के बाद खड्डा नगर के मस्जिद में नमाज संपन्न हुई इसी तरह नगर पंचायत छितौनी, दरगौली, बोधीछपरा, भुजौली , वरवारतनपुर, कोहरगड्डी, बंजारी पट्टी, तुर्कहां आदि अन्य ईदगाहों में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। उसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। इस दौरान बच्चे भी नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिले। वहीं ईदगाहों पर मेला जैसा नजारा दिखा। इसके बाद घर आकर लोगों ने अपने परिवारीजनों के नाम से बकरों की कुर्बानी दी, फिर शुरू हुआ दावतों का दौर, जो पूरे दिन चलता रहा। खड्डा तहसील क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों में भी बकरीद को लेकर खासा उत्साह रहा। ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे से मिलकर मिलकर मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सीओ संदीप वर्मा, एसएचओ अमित शर्मा, थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय पटेल सहित पुरूष एवं महिला सिपाही जगह -जगह मुश्तैद रहे।