शाहबाद। प्रभारी निरीक्षक करनपाल यादव ने बताया कि मंगलवार रात को लूट ही वारदात झूठ निकली। ऐसी कोई लूट नही हुई हैं बल्कि दो बाइकों की भिड़त में दो लोग घायल हो गए थे, किसी ने लूट की अफवाह उठाई थी।
बुधवार को प्रभारी निरीक्षक करनपाल यादव ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में हिम्मतपुर गांव निवासी शमशाद और जाहिद अपने रिश्तेदार के चालीसवें से लौट रहे थे।तभी गुलड़ियाँ गांव के निकट खरंजे पर पहुंचने पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शमशाद और जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी ने सोशल मीडिया के जरिए लूट की झूठी अफवाह फैलाई हैं। लूट की कोई घटना नही हुई हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।
