भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के सलारपुर चट्टी के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप से पशु तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे कुल 8 राशि जानवरों के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में थाना प्रभारी ओंमकार तिवारी ने बताया कि थाने के एसआई विकास सिंह एवं एस आई रामअजोर यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ थाना सीमा के नजदीक वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुहम्दाबाद की तरफ से एक पिकअप आते देख पुलिस ने हाथ देकर रोकवाया। तलाशी लेने पर पिकअप में 5 राशि गाय दो बछड़ा एवं एक बच्छिया बरामद हुआ। मौके पर पुलिस ने वाहन पर मौजूद कुल चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास कुल ₹4445 नकद एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार पशु तस्कर शिव बालक यादव तथा टीपू कुमार क़मश: निवासी टीकरपुर धंधर, थाना वजीरगंज गया तुंगी बिहार जबकि दो अन्य पशु तस्कर राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी एवं पंकज द्विवेदी निवासी बड़ौरा हुसैनबाडी़ थाना ठाकुरगंज, जनपद लखनऊ के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्करों को गोबध अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि पिकप वाहन को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई विकास सिंह,एस आई राम अंजोर यादव, हेड कांस्टेबल हंसा यादव,पवन कुमार सिंह एवं अजय कुमार प़जापति आदि शामिल रहे।
