पुलिस का संरक्षण प्राप्त चोर कर रहे ताबड़तोड़ चोरियां मोबाइल चोरो का नाम पता होने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी । मिश्राना चौकी क्षेत्र में मोबाइल चोरों का गैंग कर रहा है लगातार चोरियां सीसीटीवी फुटेज निकलवाने व चोरों का नाम भी मालूम होने के बाद आखिर क्यों मेहरबान है मिश्राना चौकी पुलिस आखिर क्यों नहीं पकड़ा जा रहा चोर बताया जाता है कि मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं तो शातिर चोर राजा और मुकेश फिर भी आखिर इन दोनों चोरों को पकड़ने में नाकाम हो रही मिश्राना चौकी पुलिस कहीं इन्हीं लोगों का तो चोरों पर संरक्षण प्राप्त तो नहीं आपको बताते चलें कि लगभग दो महीने पूर्व मोहल्ला गोकुलपुरी में इन चोरों ने एक रात में तीन घरों में चोरी कर चार मोबाइल व एक पर्स उठा ले गए थे जिसकी लिखित शिकायत मिश्राना चौकी प्रभारी से की गई थी जिसमें चौकी प्रभारी ने मोबाइल सर्वलाइंस पर लगे होने की बात की थी जबकि एक मोबाइल कुछ दिन बाद ऑन था अगर लगा होता सर्वलाइंस पर तो तत्काल चोर पकड़ा जाता लेकिन ऐसा हुआ नहीं जिस घटना के बाद से कहीं शांति नगर में मोबाइल चोर घटना को अंजाम देते तो कहीं किसी और मोहल्ले में अब आपको ले चलते हैं ताजे मामले की और गुरुवार की रात लगभग तीन बजे मोहल्ला गोकुलपुरी में दो घरों को अपना निसान बनाकर मोबाइलों की चोरी कर ले गये आखिर मिश्राना चौकी पुलिस इन दोनों मोबाइल चोर राजा और मुकेश को पकड़कर पुछताछ क्यों नहीं करती अगर इन दोनों चोरों को पुलिस पकड़कर करें पुछताछ तो होगा कई मोबाइलों का खुलासा आखिर क्यों नहीं पकड़ रही मिश्राना चौकी पुलिस इन चोरों को जो पुलिस और चोरों की मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है अब देखना यह होगा कि क्या मिश्राना चौकी पुलिस इन मोबाइल चोरो को पकड़ती है यह फिर संरक्षण प्राप्त मोबाइल चोर देते रहेंगे लगातार घटता को अंजाम जो भविष्य के गर्भ में है।
