
रिपोर्ट दुर्गा देवी.
आजाद पत्र
90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमान अधिकारी कर्नल के एस बधवार( सेना मेडल) के नेतृत्व में एनसीसी भवन बलिया एवं 90यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के अंतर्गत सभी कॉलेजों के कैडेटों के द्वारा 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जमकर पसीना बहाया गया।
एनसीसी के छात्र एवं छात्राओं का उत्साह जोश ग्राउंड पर देखने को मिला।
सभी कैडेटों ने योगा करके अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया कैडेटों ने संकल्प भी लिया और संदेश दिया की हम सब लोग स्वस्थ रहेंगे तो देश भी स्वस्थ रहेगा।
इस मौके पर कर्नल के एस बधवार ने लोगों को योगा के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से अपील किया की योगा जरूर करना चाहिए।
इस दिवस के मौके पर लेफ्टिनेंट अखिलेश प्रसाद, लेफ्टिनेंट सच्चिदानंद, सूबेदार मनोज कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ जगबीर सिंह के साथ ही 4 जेसीओ 8 पीआई स्टॉफ तथा कॉलेज के कुल 855 कैडेट एवं सिविल स्टाफ शामिल हुए।