प्रतियोगिता में सफल छात्र पुरस्कृत

प्रतियोगिता में सफल छात्र पुरस्कृत

कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के गांव चौरही उर्फ अजही स्थित एस सी आर एल एकेडमी विद्यालय में शनिवार को आई क्यू डिस्कवरी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें क्षेत्र के दर्जनों बिधालयो के 300 पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता में सफल प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले हैं बच्चों को पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि
क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कुमार सिंह द्वारा सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालो में प्रथम स्थान ए बी सी ग्रुप में हरिओम शिवानी विश्वकर्मा राजबीर सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले निशा भारती अजीता विश्वकर्मा आंचल कुशवाहा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सुनैना राय रंजन खरवार शिखा सिंह को पुरस्कृत किया गया। तथा 50 बच्चों को सन्तावना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में पढ़ने लिखने के साथ साथ उनके निखरने के लिए एक अच्छा साधन है ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक दशरथ प्रसाद व संचालन बिजय कुमार ने किया। आये सभी अतिथियों और बच्चों को आभार प्रकट करते हुए
प्रधानाचार्य संजू देवी ने कहा कि हमारे विद्यालय परिवार के द्वारा हर वर्ष इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है। इस दौरान विनय कुमार , दीपक शर्मा, पवन विश्वकर्मा, नेम उल्लाह, रामजी सिंह अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे

Latest Articles