खबर का असर

विशाल भारद्वाज
लखीमपुर खीरी । सदर कोतवाली के अंतर्गत महेवागंज चौकी के क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओदहना के गांव हाजीपुरवा में मजदूरी पेशा करने वाले एक ब्यक्ति के मासूम 12 वर्षीय बच्चे को पड़ोस में रहने वालों ने चोरी के शक में घर के कुंडे में बांधकर बिजली का करंट देकर काफी मारा पीटा बच्चा पानी मांग रहा था तो दबंग ने उसके मुंह में पेशाब कर दिया घटना 11 जून की थी पीड़ित न्याय के लिए लगातार दौड़ रहा था जब पुलिस से पीड़ित को कोई न्याय की आस नहीं दिखी तब मजबूर होकर पीड़ित ने मीडिया का सहारा लिया और पहुचा पत्रकारों के पास खबर ग्रुपों में वायरल होते ही आजाद पत्र ने खबर को प्रमुखता से अपने अखबार में स्थान दिया और ट्वीट भी किया जिससे पुलिस ने मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए बच्चे का मेडिकल दिनांक 15.06.2023 समय रात 9: बजकर 10 मिनट पर कराकर 10: 21 मिनट पर मुं.अ0.सं0.0534/2023 धारा 147.323.342.504.506 में जमील पुत्र अज्ञात हसमतुन उर्फ छोटी सद्दाम पुत्र जमील शादाब पुत्र जमील जमील की पत्नी अज्ञात पोलू पुत्र अज्ञात 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई और पीड़ित को एफआईआर और मेडिकल की कापी भी मिल गई पीड़ित के चहरे पर पांचवें दिन आई मुस्कान पीड़ित के पिता ने कहा मेरे बच्चे के साथ ऐसा हुआ था उसके गुप्तांग तक में करंट लगा दिया गया जिससे वह पेशाब भी नहीं कर पाता था दर्द से कराह रहा था गरीबी के कारण उसका इलाज भी नहीं करा पाया लेकिन देर से सही मुझे न्याय मिल गया पीड़ित के पिता ने कहा की बच्चे की पीड़ा को आजाद पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।