
सुजौली/बहराइच
थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली ब्रह्मा गौड़ व उनकी टीम द्वारा पैदल गस्त कर रोड किनारे खड़े वाहनों और संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया साथ ही क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए उन लोगों को सख्त चेतावनी दी गई जो रोड के किनारे और रोड पर ट्रैफिक का कारण बन रहे थे सरकारी देशी और विदेशी शराब की दुकानें चेक की गई साथ ही थाना सुजौली के हर क्षेत्र में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास भी दिलाया गया।थाना सुजौली क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो स्पष्ट देखा जा सकता है। जब से ब्रह्मा गौड़ ने थाना सुजौली की कमान संभाली है तब से अब तक चोरियो के मामले में फुल स्टॉप लग गया है और कच्ची शराब की तस्करी न के बराबर हो गई है न के बराबर इसलिए कि कुछ अपराधी पुलिस से छिप कर अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने में लगे है।चोरी की बात की जाए तो इन दिनों काफी चोरियां होती थी लेकिन अब ऐसे अवैध गतिविधियों में सम्मिलित चोर उचक्के दूर कहीं बिल में जाकर छुप गए हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक और उनकी पुलिस टीम थाना सुजौली क्षेत्र के जितने भी हिस्ट्रीशीटर थे उन्हें बिल में घुसने पर मजबूर कर दिया नहीं तो ऐसे हिस्ट्रीशीटर आए दिन किसी न किसी को धमकाते रहते थे। ब्रम्हा गौड़ का नाम सुनते ही ऐसे लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई और थाना क्षेत्र छोड़ कही बिल में जाकर छुप गए हैं। क्षेत्र में पुलिस द्वारा किए जा रहे सही कामों को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली ब्रह्मा गौड़ को लोग सिंघम थानेदार कहने लगे है।
