पांच दिन से दौड़ रहा था पीड़ित नहीं मिला न्याय, मीडिया के पास मामला गया तो न्याय की जागी उम्मीद

विशाल भारद्वाज
लखीमपुर खीरी । मासूम को बिजली का करंट दे मारने के मामले में लीपा पोती शुरू महेवागंज चौकी प्रभारी उच्च अधिकारियों को दे रहे ग़लत जानकारी विपक्षी अपने एक पुत्र को नबीना दिखा बटोरने के फ़िराक में है सहानभूति जबकि नबीना सद्दाम ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है मोबाइल चलाने में महारत हासिल सब काम कर सकता लेकिन मार नहीं सकता पांच दिन से अत्यंत गरीब बच्चे का पिता दौड़ रहा है जब मीडिया के पास मामला पहुंचा तब इंसाफ की किरण बच्चे के पिता रफीक उर्फ सफीक को दिखाई दी पूरा मोहल्ला हाजीपुरवा साथ चंदा लगाकर कार्रवाई के लिए पीड़ित पिता को रूपए दिए पीड़ित जब आज एसपी खीरी से मिलने पहुंचा तो काफी हताश दिखा एसपी ने कहा मीडिया में मामला पहुंचाकर खूब उछाला तू बच्चे से चोरी कराता होगा जबकि घटना से बच्चे व उसका पिता काफी आहत हैं घर में खाने को नहीं मजदूरी पेशा करके कैसे चला रहा खर्च कोई नहीं देखने वाला बच्चे की सौतेली मां है वह भी बीमार है कोई नहीं देखने वाला बच्चे का बुरा हाल पांच दिन से इलाज के अभाव में तड़प रहा कोई नहीं देखने वाला पाच दिन से मजदूरी पर न जा न्याय के लिए दौड़ रहा पिता कोई नहीं देखने वाला महेवागंज चौकी इंचार्ज की भ्रष्ट कार्यशैली कोई नहीं देखने वाला लेकिन मामला मीडिया के सामने पहुंचा भड़क गए एसपी साहब सभी जानते हैं पुलिस है जो चाहे करे डरा धमकाकर मामले को जैसा चाहे करे पूरा मोहल्ला बच्चे के पिता के साथ लेकिन बेहद गरीबी और विपक्षी की अमीरी और महेवागंज चौकी प्रभारी की संदिग्ध भूमिका बच्चे को न्याय मिलने में रोड़ा पैदा कर रही है जब मामले को ट्वीट किया गया साहब रिपोर्ट पुलिस को भेजनी भेज दी महेवागंज चौकी प्रभारी को जो करना कर दिया ।