9.4 C
New York
Monday, November 27, 2023

सांसद विधायक ने आगजनी से जले मृतको के परिवार से मिलकर बढ़ाया ढाढस

मृतको के परिजनो से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया तथा पीड़ित परिवार को दिया हर संभव मदत भरोसा

by-Anil kumar rai

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।बृहस्पतिवार को नगर पंचायत रामकोला अंर्तगत वार्ड नं 2 बापू नगर (उर्दहा) में रात्रि को 12 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से एक ही परिवार की महिला और उनके मासूम बच्चो के जलकर मरने की घटना की जानकारी मिलने पर सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे , विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने घटना स्थल का निरीक्ष्ण कर सभी मृतक परिवार से मिलकर ढाढस बढ़ाया,तथा अंत्योष्ठि स्थल पर पहुचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।ज्ञात हो को बीती मध्य रात्रि को अज्ञात कारणों से लगी आग की घटना में जलने के कारण नौमी की पत्नी संगीता उम्र 38 बर्ष उसकी पुत्र 10 वर्ष, पुत्री लक्ष्मीना 10 वर्ष, रीता 03 वर्ष ,गीता 02साल, और बाबू उम्र 01वर्ष की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनो को ढाढस बंधाते हुए आर्थिक मदद कर मृतक आश्रितों को 4 चार लाख रुपए दिए जाने के लिए मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव को निर्देषित किया तथा मुंख्यमंत्री आपदा नगरी आवासीय सुविधा तथा अन्य सरकारी सहायता जल्द से जल्द देने के लिए सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे निर्देशीत किया।ज्ञात हो कि बुधवार को अज्ञात कारणों से लगे आग के कारण सांसद ने सभी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया की हर संभव मदद किया जाएगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव, तहसीलदार कृषण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार कप्तानगंज कुन्दन वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबू, मण्डल अध्यक्ष रामकोला अनूप कुमार श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकोला, सतीश चौधरी नगर, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,रविंद्र प्रजापति, डब्लूमणि, दिलीप वैश्य,मनोहर गुप्ता, प्रदीप जायसवाल,अमित दुबे, राम प्रसाद जायसवाल,हरि शकर प्रसाद, मुरली धर, दिनेश चंद, दिनेश खरवार, उमा शंकर गोंड, शैलेश सिंह, संजय गोविन्द राव, संतोष खरवार, विशाल चंद अन्य ग्रामीण और भाजपा कर्ताकर्ता के साथ नगर पंचायत रामकोला के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles