by-Anil kumar Rai

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।थानाक्षेत्र रामकोला के नगर पंचायत रामकोला के उर्दहा टोले स्थित एक घर मे अज्ञात कारणों से बीती रात लगी आग में जलकर माँ व उसके 5 मासूमों सहित कुल 6 की मौत हो गई।हृदयविदारक इस घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान कुशीनगर ने मौके पर पहुंच आवश्यक निर्देश देते हुए निरीक्षण किया।
उक्त नगर पंचायत के वार्ड नं2 अंतर्गत उर्दहा टोला निवासी नौमी की पत्नी संगीता उम्र35 वर्ष अपने अंकित उम्र 10 वर्ष,लक्ष्मीना 9 वर्ष,रीता3 वर्ष,गीता2 वर्ष व बाबू उम्र 1 वर्ष के साथ कटरैन के मकान में सो रही थी कि बुधवार 12 बजे रात्रि के करीब अचानक लगी आग की चपेट में आकर सभी 6 की मृत्यु हो गई।ग्रामीणो के प्रयास के वावजूद इनमें से किसी को बचाया नहीं जा सका।इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन एस पी कुशीनगर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस अन्य कार्यवाहियों में जुटी रही।दुर्घटना की वजह शार्टसर्किट होने की आशंका जताई जा रही है।