भाकियू का धरना जारी, अफसरों के साथ वार्ता विफल
शाहबाद। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन जारी हैं, धरने में पहुंचे अधिकारियों की घंटो वार्ता करने के बाद भी वार्ता विफल रही।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शाहबाद बिजली घर पर अनिश्चिकालीन धरना जारी हैं। धरने के ग्याहरवें दिन बिजली विभाग के एक्सईएन व तहसीलदार राकेश सोनी ने धरने में जाकर वार्ता की। घंटो वार्ता चलने के बाद भी कोई समाधान नही निकल सका। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी रहा। धरने में प्रदेश सचिव दरयाव सिंह यादव,डॉक्टर फूल सिंह,अफसर खान,अखलाक हुसैन,भूप सिंह,विजयपाल, महेश, किशनपाल मौर्य,संजीव पाल,सरफराज हुसैन,रामदास मौर्य,गिरिराज, अर्जुन,सुरजीत समेत अधिक संख्या में किसान मौजूद रहे।