पहले से पक्का कमरा बना खड़ा फिर भी दे दिया आवास
ग्रामीणों ने लगाया बीस हजार रिश्वत राशि लेकर आवास देने के सचिव व प्रधान पर आरोप
विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश सरकार चाहे जितने वादे कर ले लेकिन जनपद खीरी में अपनी जड़ें जमा चुका भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है शायद खीरी जनपद में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के लिए सरकार के आदेश कोई मायने ही न रखते हो इसका जीता जागता उदाहरण विकासखंड नकहा की ग्राम पंचायत बंजरिया में देखा जा सकता है यहां पर पात्र आज भी घास फूस के बने घरों व पंडितान का जीवन यापन करने को विवश दिखाई पड़ रहे हैं और साधन संपन्न रसूखदार जिनके पहले से पक्के मकान बने हैं इनको धन बल की बदौलत आवासों से नवाजा गया है बताते चलें कि ग्राम बंजरिया निवासी ग्रामीणों का आरोप है विनीत कुमार पुत्र रामासरे मोतीलाल पुत्र शिव गुलाम के अरसे से पहले से ही पक्के कमरे बने हैं और उन्हें सुविधा शुल्क के बलबूते पर आवासों से लाभांवित कर अपनी ही सरकार के आदेश वालों को खुली चुनौती दे डाली ठीक इसी तरह पूनम पत्नी अनिल कुमार को भी गांधीजी छपे कागजों के दम पर आवास से नवाजा गया जबकि उक्त सभी पूर्ण रूप से अपात्र है मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी नकहा से लेकर पीडी तक को होने के बाद कार्यवाही तो दूर मामले की जांच तक नहीं कराई गई जो सभी के शामिल होने की ओर इशारा करने को काफी है।