Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा गत वर्षों की भाती इस वर्ष भी 21 जून, 2023 को नवम अंतराष्ट्रीय मथुरा योग दिवस जिसकी थीम “हर घर योग” है “स्व0 मोहन सिंह पहलवान गणेशरा स्टेडियम”, मथुरा में प्रातः 6:00 से प्रातः 8:00 बजे तक भव्य रूप में मनाया जाएगा l
योग दिवस के प्रचार प्रसार के लिए दिनांक 15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक “योग सप्ताह” के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत जनपद के प्रथक प्रथक प्रख्यात प्रांगण(धार्मिक स्थल, घाट, पार्क, जन्म भूमि, शिक्षण संस्थान आदि)में योगाभ्यास सत्र प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे l कल 15 जून 2023 को “जवाहर बाघ” केंद्र जनपद मथुरा में पूर्व ऊर्जा मंत्री मा0 श्री कांत शर्मा जी(विधायक मथुरा वृंदावन) द्वारा जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग (समन्वय विभाग) के साथ इस योग सप्ताह का उद्घाटन किया जाएगा l समस्त जनपदवासी योगाभ्यास सत्र में अपनी सहभागिता दे और आरोग्यता का लाभ प्राप्त करें l