by-Anil kumar rai

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया पुलिस वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपहरण,दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के एक वांछित को थाना क्षेत्र के सुरजनगर बाजार से गिरफ्तार करते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है।
अभियुक्त अमृत उर्फ अम्बरीश निवासी देवतहा वाली के ऊपर वर्ष 2022 में एक नावलिक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अनजान देने का आरोप है।जिसमे पुलिस उक्त आरोपी के ऊपर सम्बंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसके गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत रही।पीड़िता किशोरी को पुलिस घटना के 9 माह बाद बरामद कर लिया था जबकि आरोपी तभी से फरार चल रहा था।इसी कड़ी में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त आरोपी अभियुक्त सूरजनगर बाजार के समीप है थानाध्यक्ष तत्काल अपने सहयोगी एसआई रामनरेश यादव, का.राजेश यादव व रईश अहमद के साथ मौके पर पहुच उक्त आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गए।