by-Anil kumar rai

सेवरही,कुशीनगर।
जन सुनवाही में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने थानाध्यक्ष सेवरही में तैनात रहे एसआई संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि सेवरही क्षेत्र के कई घटित घटनाओं में पीड़ितों की फरियाद नही सुनने के आरोप मेंगुरुवार को पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक संजय कुमार क़ो निलंबित कर दिया।