-न्याय पंचायत को टीबी मुक्त बनाना है-डॉ आशुतोष
-संकोच न करे टीबी के लक्षण दिखे तो तकाल सम्पर्क करें-नेहा
एपीआई न्यूज एजेंसी
By Anil kumar rai
हाटा,कुशीनगर।
टीबी रोगी खोज विशेष अभियान के तहत बुधवार को हेल्थ वेलनस सेंटर सेमरी परसौनी में टीबी जागरूकता कैम्प का आयोजन ग्राम प्रधान विजय कुमार राव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये टीबी यूनिट हाटा के वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष मिश्र ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 2025 तक टीबी रोग का समूल नाश कर देना है। जिसके लिये समय समय पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अब न्याय पंचायतों को टीबी मुक्त बनाना है जिसमें आप सभी के सहयोग से ही सम्भव है। सीएचओ नेहा गुप्ता ने कहा कि संकोच न करे टीबी के लक्षण दिखे तो तत्काल सरकारी अस्पताल से सम्पर्क करें।जाँच उपचार की व्यवस्था निःशुल्क है तथा 500 रुपये रोगी को प्रतिमाह पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के टीबी कर्मचारियों के प्रति आभार ज्ञापित करता हूँ कि टीबी जागरुकता कैम्प आयोजित कर ग्रामीणों को लाभ पहुँचा रहे है।
इस कैम्प में एएनएम शाहजहां खातून,आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरिता देवी,आशा सुनीता देवी,सुदामा गौड़,बाँके, पार्वती देवी,उषा देवी,शीला देवी,चाँदनी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
