Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeक्राइमगाज़ीपुर Police Encounter :25 हजार इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल,...

गाज़ीपुर Police Encounter :25 हजार इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल, सदिग्‍ध परिस्थितियों में अपराधी की पत्‍नी की मौत, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, घटना की होगी जांच!

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अठगांवा मोड़ के पास मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे खानपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम की हुई पचीस हजार इनामिया बदमाश विकास यादव उर्फ़ विक्की की पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया वही उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर क्षेत्र के अठगावा मोड़ के पास खानपुर पुलिस व स्वाट टीम गाज़ीपुर तड़के सुबह पांच बजे चेकिंग अभियान चला रही थी की मुखबिर से मिली सुचना की साहब पचीस हजार इनामिया बदमाश विकास यादव उर्फ़ विक्की (30) पुत्र रमेश यादव निवासी मधुबन थाना खानपुर व उसका साथी कमलेश यादव उर्फ़ छागुर निवासी सादात किसी घटना को अंजाम देने अठगावा मोड़ के तरफ जा रहें हैं। वही मुखबिर की सुचना पर विश्वास कर खानपुर पुलिस व स्वाट टीम सतर्क हो गयी और जिले के अधिकारियो को इससे अवगत करवा दिया। तभी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया की इतने में बदमाशों ने पुलिस को देख उनपर फायर कर दिया। अपने बचाव में पुलिस ने बदमाशों के फायर किया की पुलिस की एक गोली इनामिया बदमाश विकास यादव उर्फ़ विक्की के पैर में जा लगी। वही मौका देख मोटरसाईकिल से कूद उसका एक साथी कमलेश यादव उर्फ़ छागुर मौके से भागने में सफल रहा। घायल बदमाश विकास उर्फ़ विक्की को पुलिस ने इलाज हेतु सैदपुर स्थित सरकारी अस्‍पताल ले गये। घटनाक्रम के बीच संदिग्‍ध परिस्थितियों की इनामिया विकास की पत्‍नी नंदिनी की मौत हो गयी। मृतका के शव को लेकर परिवार वाले समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सामने शव रखकर धरना दिया और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के बल प्रयोग से ही इसकी मौत हुई है। इसके बाद सपा के विधायक जैकिशन साहू, विधायक वीरेंद्र यादव, जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव सहित आदि नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से बड़ी देर तक वार्ता की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि घटना में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसकी जांच कराने के आदेश दिये गये हैं। जांच में जो दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। घटना को लेकर डीएम आवास से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पूरे कचहरी में बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात थी। सपा जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि डीआईजी वाराणसी, डीएम और एसपी ने आश्‍वासन दिया है कि घटना की न्‍यायिक जांच करायी जायेगी और जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। डाक्‍टरों के पैनल और वीडियो रिकार्डिंग कराकर पोस्‍टमार्टम कराया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments