मुसहरों के व्यक्तित्व व विकास के लिए सदैव कटिबद्ध:- पप्पू पांडेय
कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 05/06/2023, दिन- सोमवार को विशुनपुरा ब्लॉक अंतर्गत बिंदवलिया मुसहर बस्ती में पूर्वांचल किसान यूनियन के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू पांडेय जी व संचालन प्रदेश महासचिव मनोज कुमार गोंड ने किया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम बड़ों में मिठाई व बच्चों में चॉकलेट बांटा गया और उसके बाद सभी लोगो ने मुख्यमंत्री जी को लंबे उम्र की कामना की।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू पांडेय ने कहा कि परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी का मुसहर समुदाय से खास लगाव होने से मुसहर समुदाय का विकास अच्छे से हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ जी महराज का बर्जस्व तथा लोकप्रियता बढ़ता ही जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज ने मुसहरों के लिए बहुत ही लंबा संघर्ष किया है, और इनके अस्तित्व को बचाने के लिए काफी प्रयास किया है, इसी का देन है कि आज वे भारत के सबसे बड़े प्रदेश के मुखिया हैं।हम मुसहरों के व्यक्तित्व और विकास के लिए कटिबद्ध हैं, हम सभी माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार गोंड ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय है तथा देश व प्रदेश का विकास डबल इंजन की सरकार में अच्छे से हो रहा है, कानून का राज चल रहा है और सभी लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजवती देवी, जहरी देवी, आशा देवी, सुगंती देवी, किसमती देवी, सुरसती देवी, सवरूं, राजन, फुलेना, रमेश, दिनेश, सरवन, उमेश, सूरजावती देवी, नरेश, सुखल, बुधीलाल, प्रवेश, मुनिया देवी, आदि लोग मौजूद रहे।