भारतीय ज्ञान परम्परा में उत्तपन्न युग ऋषि थे प0दीनदयाल समर्पण दिवस के रूप में मनी प0 दीनदयाल जी की पुण्यतिथि।
दोहरीघाट मऊ।11फरवरी प0 दीनदयाल उपाध्याय भारतीय ज्ञान परम्परा में उत्तपन्न युग ऋषि थे वह भारतीय जन संघ के विचार धारा के प्रणेता थे उनका जीवन हम सबके लिए उत्तप्रेरक व ज्ञानवर्धक है।उनके विचार भारत भूमि के लिए संजीवनी के समान है।यह बातें भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राय ने भाजयुमो द्वारा कस्बा के नवापुरा बूथ सख्या 108 पर प0 दीनदयाल जी के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच कही।उन्होंने कहा कि महान विचारक व युगपुरुष दीनदयाल जी ने अपनी पूरा जीवन देश सेवा के लिये समर्पित कर दिया उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय चौहान सुरेश उपाध्याय विकास वर्मा पप्पू गुप्ता रामप्रसाद सोनकर श्रीकांत श्रीवास्तव दुर्गविजय मनीष राय प्रवीण कुमार आदि लोग रहे।