17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

खड़ी ट्रक में टेलर ने मारी टक्कर, टेलर चालक की मौके पर हुई मौत, टेलर का खलासी बाल-बाल बचा

घोसी/ विनीत राय । घोसी कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के जमालपुर मिर्जापुर स्थित वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर रविवार की भोर में लगभग साढे 3 बजे किनारे खड़े ट्रक में मऊ की तरफ से आ रहे टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की टेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसकर ड्राइवर की मौत हो गई। जेसीबी व गैस कटर की मदद से केबिन काटकर मृतक चालक का शव बाहर निकाला जा सका। हादसे में खलाशी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिद्धार्थनगर जनपद के मदनपुरा गांव निवासी मनीष त्रिपाठी उम्र 41 पुत्र प्रेम नारायण तिवारी पेशे से ट्रक चालक था व ट्रेलर चलाने का काम करता था। शनिवार को वह उसी गांव निवासी ट्रेलर के खलाशी राममिलन यादव के साथ बिहार से बालू लोडकर मऊ, गोरखपुर के रास्ते अपने गृह जनपद जा रहा था। उक्त ट्रेलर चालक अपना वाहन लेकर वाराणसी गोरखपुर फोरलेन के रास्ते अपने गंतव्य को निकला। रविवार की भोर में करीब साढ़े 3 बजे जैसे ही उक्त चालक वाहन लेकर वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर स्थानीय कोतवाली के मिर्जा जमालपुर स्थित अंडरपास के के करीब पहुंचा ही था कि झपकी आ जाने के कारण ट्रेलर सडक के किनारे खडे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी की टेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेलर चालक की मौत हो गई तो वहीं उसमें बैठा खलाशी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन जेसीबी के माध्यम से केबिन को गैस कटर से काटकर चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा व गंभीर रूप से घायल खलाशी को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के जमालपुर मिर्जापुर स्थित वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर रविवार की भोर में लगभग साढे 3 बजे सडक के किनारे खड़े ट्रक में टेलर की टक्कर के बाद उसमें फंसे टेलर चालक का शव करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर निकाला जा सका। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तीन जेसीबी व गैस कटर के माध्यम से टेलर की केबिन काटकर मृतक चालक का शव बाहर निकलवाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles