निमंत्रण खाने गए युवक को दबंगों ने बुरी तरह पीटा हालत गंभीर।
घोसी मऊ -घोसी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा भैरोपुर खुरमा मैं हरे राम चौहान पुत्र जयराम चौहान नामक व्यक्ति को गांव के ही कुछ दबंगों ने बुरी तरह मारकर जख्मी कर दिया पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का कारण आशनाई बताया जा रहा है। पीड़ित हरेराम चौहान की पत्नी का कुछ दिन पहले आपस में विवाद हो गया। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने हरेराम की पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने पक्ष में ले लिया तथा हरेराम को साइड करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे। निमंत्रण खाने के दौरान मौका देख कर इन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है तथा पीड़ित को मेडिकल मोहिनी के लिए भेजा गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय मऊ से आजमगढ़ रेफर कर दिया गया है इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है