Report -Madan Sarswat Mathura

मथुरा। स्वच्छता अभियान को जोर शोर से चलाए जाने के बाद भी नगर निगम के कई वार्डों में लोग गंदगी से परेशान हैं। नगर निगम के वार्ड नम्बर 34 में फैली गंदगी से आजिज लोग लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड संख्या 34 में जगह जगह गंदगी के ढेर मिल जाते है। जगह जगह नालियों का पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आता है, तो कहीं पर सीवरो से निकलता हुआ गंदा पानी सड़कों पर बहता मिलेगा। कई जगह पर कूड़े के ढेर भी नजर आते हैं। नगर निगम चुनाव को हुए करीब एक माह बीत चुका है और नवनियुक्त पार्षदों को शपथ ग्रहण किए हुए भी 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वार्ड संख्या 34 में गंदगी का अंबार बना हुआ है। स्थानीय निवासियों की मानी जाए तो उनके द्वारा समय समय पर पार्षद और नगर निगम में इसकी शिकायत दर्ज की जाती है, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। जब कभी गंदगी के बढ़ जाने पर नालियों को साफ करा दिया जाता है, लेकिन कुछ दिनों के बाद गंदगी का वह नजारा फिर से देखने को मिलता है। स्थानीय निवासियों का कहना है, कि वार्ड संख्या 34 में हमेशा ही गंदगी बनी रहती है। स्थानीय पार्षद और नगर निगम के द्वारा वार्ड संख्या 34 में साफ सफाई को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उनके द्वारा नवनियुक्त पार्षद माधवी बघेल और उनके पति सतीश बघेल से इसकी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।