- Report -Madan sarswat Mathura
मथुरा। सौंख में रविवार को ग्राम पंचायत नैनूपट्टी के ग्राम डोमपुरा में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। तालाब की नाप कराई गई तथा सीमा रेखा का चिन्हांकन किया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। मौके पर राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल मौजूद रहे। ग्रामीणों के अनुसार गांव डोमपुरा में बना यह तालाब काफी पुराना है लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते ग्रामीणों ने धीरे धीरे इस पर अतिक्रमण कर लिया तथा इसकी जमीन को निजी हित में उपयोग करने लगे। इस पर रविवार को ग्राम प्रधान डा देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में अतिक्रमण के विरोध में तालाब को कब्जाधारियों से मुक्त कराने के लिए राजस्व, पुलिस एवं पंचायती राज टीम के साथ कब्जा मुक्त कराने हेतु सफल और मजबूत अभियान चलाया गया। विभिन्न टीमों की मौजूदगी में महाबली जेसीबी के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण तत्काल हटाया गया और स्थायी अतिक्रमण को चिह्नित कर अतिक्रमणकरियों को चेतावनी दी गई। इस बारे में ग्राम प्रधान डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति सरकारी जगह पर कब्जा करेगा उनको बख्शा नहीं जाएगा। नैनपट्टी ग्राम पंचायत में समय समय पर यह अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम की उपस्थिति में कब्जाधारियों से सामंजस्य बनाकर चिन्हांकन करा दिया गया है। अगले दो-तीन दिनों में तालब को पूरी तरह से कब्जामुक्त कर दिया जाएगा । इससे गांव में खुशी की लहर है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ओमवीर सिंह व टेकराम लेखपाल, विजय राज पंचायत सचिव, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
