एपीआई न्यूज एजेंसी

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत बहोरा रामनगर के टोला खपरधिक्का स्थित एक घर के शौचालय की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर 4 लोगो की मृत्यु हो गई।घटना में एक अन्य घायल का उपचार जारी है।दिन के 10 बजे के करीब हुई इस घटना की सूचना मिलते ही सतर्क प्रशासन ने एम्बुलेंस के माध्यम से सभी को सी एच सी भेजा जहाँ से कुछ गंभीर को संयुक्त जिला अस्पताल भेज गया।क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली इस सूचना पर जहाँ ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा वहीं जिले के डीएम व पुलिस कप्तान सहित सीओ खड्डा, थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगीय सहित कई अन्य अफसरों ने दौरा कर घटना की तहकीकात के साथ ही आवश्यक निर्देश दिये।
उक्त गांव निवासी नंदलाल उर्फ नंदू कुशवाहा उम्र 45 वर्ष के शौचालय की टंकी के सफाई के दौरान जहरीली गैस मौजूद होने की वजह से एक एक कर टंकी के अंदर घुसे 5 लोग बेहोश हो गए।जानकारी ग्रामीणों द्वारा नजदीकी थाने पर मिलने के उपरांत पुलिस भी पहुंची व एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सी एच सी नेबुआ नौरंगिया भेजवाया जहाँ नंदलाल व उनके अविवाहित पुत्र नितेश उम्र 22 वर्ष के मृत्यु की पुष्टि के साथ ही 3 लोगो को संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहाँ दिनेश पुत्र नैपाल उम्र 30 व आनंद पुत्र इन्नर उम्र 20 वर्ष के मौत हो गई।घायल राजकुमार पुत्र नरेश उम्र 22 वर्ष संयुक्त जिला चिकित्सालय में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।हृदय विदारक इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा साथ ही डीएम व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सहित तमाम आला अधिकारियों ने घटना स्थल पहुंच घटना का जायजा लिया।प्रशासन ने मृतक आश्रितों को 4 -4 लाख रुपये राहत की घोषणा किया।