Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा। शनिवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य, भोजन, समस्या, सुविधाओं आदि की जानकारी प्राप्त की तथा बंदियों के सामान एवं बिस्तर की चेकिंग की। कई बंदियों से वार्ता की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। संयुक्त रूप से उक्त दोनों अधिकारियों ने बंदियों को समझाया और कहा कि आप स्वयं तथा अपने परिवारों पर ध्यान दें और अपराधिक दुनिया से दूर रहकर अपने गांव, तहसील, जिला, प्रदेश तथा देश के लिए कुछ अच्छा कार्य करें, जिससे आपका नाम और आपके परिवारों वालों का नाम ऊंचा हो सके। पाकशाला का निरीक्षण किया तथा वहां बन रहे भोजन चेक किया। चिकित्सालय में भर्ती बंदियों के हालचाल जाने तथा डॉक्टरों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये। कारागार निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी पुलकित खरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली मथुरा में फरियादियों की शिकायतें सुनी और मौके पर ही तीन शिकायतों का निस्तारण किया। गुमशुदगी, घरेलु तथा मोबाइल चोरी की शिकायतंे प्राप्त हुईं, जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिये कि इन शिकायतों के संबंध में एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही करें और गुणवत्ता के साथ जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाये।