Report Madan Sarswat Mathura
मथुरा। गर्मी में पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृन्दावन, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण फरीदाबाद, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मथुरा, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए है कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा तेज गर्म हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण मथुरा सर्वाधिक तापमान वाले जनपदों में है। यह आवश्यक है कि जनपद मथुरा में सड़कों के किनारे एवं डिवाइडर्स पर जिन विभागों एवं संस्थाओं द्वारा पूर्व में वृक्षारोपण किया गया है, वे यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिदिन टीम लगाकर रोपित किए गए पौधों, वृक्षों में पानी से सिंचित कराएंगे ताकि रोपित किए गए पौधों, वृक्षों की सुरक्षा हो सके।