18.1 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

30 मई को होगा पत्रकारिता दिवस समारोह


Report Madan Sarswat Mathura
– निरंजनी अखाडा के पीठाधीश्वर देंगे आशीर्वचन।
– इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष तथा एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव होंगे शामिल।
-एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व  ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.  कमलकान्त उपमन्यु ने समारोह के बारे में दी जानकारी
मथुरा। गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, उ.प्र. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन व ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई को 31  वां पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निरंजनी अखाडा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज तथा वरिष्ठ पत्रकार व इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय द्वारा सरस्वती की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व छवि पर माल्यार्पण कर किया जायेगा।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष व उपजा के जिलाध्यक्ष डॉ.  कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि 30 मई को पत्रकारिता दिवस समारोह होटल ब्रजवासी रॉयल में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें पत्रकारिता की आगे दिशा दशा क्या होगी इस पर चर्चा होगी। समारोह में निरंजनी अखाडा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज तथा वरिष्ठ पत्रकार व इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय, एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य प्रज्ञानंद चौधरी, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव रोहित पांडेय तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सम्मलित होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में जनपद के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार तथा जनपद के गणमान्य नागरिक सम्मलित होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10 बजे से होगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles