एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल को दबोचा

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज तहसील में जमीन पैमाइस के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ एक लेखपाल साहब को भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई गोरखपुर की टीम ने दस हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के तहसील कप्तानगंज निवासी ने तहसील क्षेत्र के बारवा महादेवा हल्का लेखपाल सुरेश शर्मा पुत्र सुदामा शर्मा निवासी जंगल लाल छपरा थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर को अपने जमीन पैमाइस धारा चौबीस के अंर्तगत करने के लिए बार बार अनुरोध किया जा रहा था।जिसके एवज में उक्त लेखपाल द्वारा दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत अधिकारियों से किया।
उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान लेकर शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई गोरखपुर के इंस्पेक्टर शिवमनोहर यादव मय टीम ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ उक्त लेखपाल को जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला कस्बा में बाबा कैंपलेक्स के अंदर गली से गिरफ्तार किया है।निरीक्षक एंटी करप्शन टीम शिव मनोहर यादव ने संवाददाता को बताया की आरोपी लेखपाल के विरुद्ध थाना रामकोला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है अगर सूत्रों की माने तो पड़रौना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मिठहा माफी सहित कई अन्य ग्राम के कई ऐसे लेखपाल है जो बिना रिश्वत के कदम भी नही बढ़ाते यहाँ तक कि सत्ता धारी दल के नेताओ व पत्रकारों से भी रिश्वत की मांग करने से बाज नही आते और रिश्वत न देने वालो का काम महीनों तक लटकाए रहते है अगर समय रहते जिम्मेदार ऐसे रिश्वत खोरो पर अंकुश नही लगा पाये तो निश्चित रूप से नेक कार्य कर रही सरकार की छवि धूमिल होगी।

Latest Articles