नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ

दोहरीघाट। आदर्श नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल और सभी सभासदों को उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह पार्वती महिला पीजी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हुआ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल के साथ सभासद चमेली देवी, श्रवण कुमार, बीना सोनकर, जवाहर सोनकर, संतोष कुमार, कौशल्या देवी, पूनम यादव, मनोज कुमार जायसवाल, शगुफ्ता, चंद्रशेखर साहनी, आजाद कुमार जायसवाल ने शपथ लिया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल ने कहा कि दोहरीघाट की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे इस अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया है मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। मैं उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। दोहरीघाट की जनता को अपने साथ लेकर विकास की तरफ बढूंगा। उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी भेदभाव से दोहरीघाट में विकास करूंगा। लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा। जैसा मैंने पहले भी कहा था की जिस प्रकार दोहरीघाट में मां सरयू की पावन धारा प्रवाहित होती है उसी प्रकार मैं दोहरीघाट के विकास में भी एक धारा प्रवाहित करूंगा और मैं आज भी यही कहता हूं कि दोहरीघाट में विकास की धारा प्रवाहित होगी। मैं दोहरीघाट का एक-एक कोना सजाने का पूरा कार्य करूंगा। जिस तरह आज तक मुझे जनता का सहयोग मिलता रहा है उसी तरह बस जनता का सहयोग बना रहे। आने वाले समय में दोहरीघाट बदलता हुआ दिखेगा। दोहरीघाट का कोना कोना सजा हुआ मिलेगा।

शपथ ग्रहण समारोह में इंद्रदेव मेहरबान थे। मौसम सुहाना बना रहा। भारी भीड़ के साथ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शपथ समारोह में ब्लाक प्रमुख प्रदीप राय उर्फ राजू राय, जिला महिला मोर्चा की महामंत्री प्रीतुलता पांडे, जिला उपाध्यक्ष संतोष राय, अखिलेश तिवारी, पूजा राय, नर्वदेश्वर राय, ओमप्रकाश सोनकर, गोंठा के ग्राम प्रधान रामजनम गुप्ता सहित बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअधिन पांडेय ने किया।

Latest Articles