पदाधिकारी बोले- विस्तारित नगर पंचायत का करेंगे विकास
अमिला। विस्तारित नगर पंचायत में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सविता देवी व 15 सभासद सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आए राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा. राम विलास भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष सविता देवी और सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे। जिससे इस विस्तारित नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाया जा सके।
नगर पंचायत अध्यक्ष सविता देवी के प्रतिनिधि डा. राम जतन ने शपथ ग्रहण के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जो भी जिम्मेदारी दी है, बतौर अध्यक्ष प्रतिनिधि मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करने का काम करूंगा और अपने विस्तारित नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
अमिला इण्टर कालेज के पूर्व प्रवक्ता देवेंद्र राय ने कहा कि अमिला के क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान देकर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई है। 1926 में बनी ये नगर पंचायत अंग्रेजों के जमाने की है। अमिला की जनता ने सविता देवी को अपार स्नेह दिया है और जनता के स्नेह और विश्वास पर जनता की आवाज बनी नवनिर्वाचित चेयरमैन सविता देवी पत्नी डा. रामजतन विकास करके अमिला में इतिहास रचेंगी।
शपथ ग्रहण समारोह उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार और घोसी के सीओ नरेश उत्तम के नेतृत्व में संपन्न किया गया। एसडीएम सुरेश कुमार ने सभी अध्यक्ष समेत सभी 15 वार्ड के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में उपस्थित ईओ संजय जैसवार, विमलकृष्ण राय, नितिन राय, पूर्व चेयरमैन अजय गुप्ता, राजा सोनकर, राम सबद, अनिल कुमार, रिंकू, शिवम राय, देवकांत राय, कौशल राव, अभय राय विपिन राय, संजू, शिवाजी राय बीरू, अजीत राय, दिव्यांश राय, उमेश कुमार, रिंकू, अरविन्द कुमार, दुर्गेश यादव, राजू पटेल, विमल गुप्ता, संजय कुमार, गुलशन कुमार, हरिलाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।