गाज़ीपुर :सत्या का गृह आगमन पर ग्रामीणों ने किया स्वागत।

सत्या का गृह आगमन पर ग्रामीणों ने किया स्वागत।

भांवरकोल। लखनऊ में आयोजित यूपी स्टेट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले शूटर सत्या सिंह कुशवाहा का पैतृक गांव बढ़नपुरा आगमन पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भांवरकोल ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश राय बंगाली ने कहा कि प्रदेश स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर सत्या ने क्षेत्र एवं जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने उसका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सत्या भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करेगा। कहा कि हमारे क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा किसी छोटे से परिवार से निकल कर प्रदेश स्तर पर अपना परचम फहराया है यह निश्चित रूप से क्षेत्र के लिए क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। ऐसे में क्षेत्र के युवाओं के लिए सत्या निश्चित रूप से प्रेरणास्रोत बनेगा । इस मौके पर सत्या ने कहा कि यदि लगन एवं कड़ मेहनत से लक्ष्य बनाया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी।कहा अब मेरी तैयारी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर देश का नाम रोशन करने का प्रयास जारी है।इस मौके पर पिता अवधेश सिंह कुशवाहा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस मौके ग्राम प्रधान बिट्टू कुशवाहा, लालबहादुर कन्नौजिया, खान अहमद जावेद , अवधेश सिंह कुशवाहा, आनंद सिंह यादव, रामप्रकाश यादव ,बिनय कुमार, रामबिलास पांन्डेय, बिनोद कुशवाहा सहित काफी संख्या में क्षेत़वासी मौजूद रहे।

Latest Articles