उसरी हत्याकांड का खुलासा : शुभम मौर्य हत्या मामले के पांचों अभियुक्त गिरफ्तार

  • दोहरीघाट पुलिस और एसओजी टीम ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन
  • अलग-अलग ठिकानों से पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफतार

दोहरीघाट। मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे द्वारा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मऊ के एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री और घोसी के सीओ उमाशंकर उत्तम के निर्देशन में दोहरीघाट थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व एवं एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से उसरी में हुई हत्या कांड के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घोसी के सीओ उमाशंकर उत्तम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोहरीघाट पुलिस और एसओजी टीम की ज्वाइंट ऑपरेशन में उसरी निवासी शुभम मौर्य की हत्या में शामिल अभियुक्तों को निशानदेही के बाद उनके अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य अभियुक्त उसरी निवासी छोटू उर्फ रामकेश पुत्र रामनयन और सोमनाथ उर्फ सुग्गन पुत्र श्याम दुलारे को अमिला स्टेशन के पास से, भटमिला निवासी अंकित पुत्र अरविंद को भटमिला से, रुद्रपुर निवासी अभिनव यादव पुत्र नंदकिशोर यादव और उसरी निवासी प्रियांशु पुत्र अमरजीत को अमिला मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान छोटू उर्फ रामकेश पुत्र रामनयन और अंकित पुत्र अरविंद के पास से एक अदद देसी तमंचा और फायर हुआ कारतूस का खोखा तथा सोमनाथ उर्फ सुग्गन पुत्र श्याम दुलारे के पास से एक अदद देसी तमंचा और फायर कारतूस का खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उमाशंकर उत्तम ने बताया किइन अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 147/ 148/ 149/ 302/ 307/ 504/ 506/ 201/ 120 बी और आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में मुख्य रूप से दोहरीघाट के थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, कोपागंज के थाना प्रभारी स्वाट प्रभारी अमित मिश्रा, दोहरीघाट के उप निरीक्षक केशव राम यादव, उप निरीक्षक केसर यादव, का0 रवि किरण सिंह का0 विशाल सिंह, का0 धर्मेंद्र सिंह, का0 अनिरुद्ध सिंह, का0 रोहित सिंह, का0 संजय सिंह, का0 सौरभ यादव, का0 अविनाश धर दुबे, का0 विवेक सिंह, का0 राजेश यादव शामिल रहे।

गौरतलब है कि ऊसरी चट्टी पर मंगलवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे दो युवकों के बीच कहा सुनी हो गई। इस दौरान एक युवक ने गोली चला दी। गोली उसरी खुर्द निवासी जितेंद्र मौर्य के पुत्र 20 वर्षीय शुभम मौर्य के सीने में लगी। लहुलूहान युवक को इलाज के लिए आजमगढ़ ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

Latest Articles