भाकियू ने किया वृंदावन में बिजली घर पर प्रदर्शन

रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा

बिजली घर पर प्रदर्शन करते भाकियू कार्यकर्ता


मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने वृंदावन में हो रही अंधाधुंध अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में वृंदावन के पागल बाबा मंदिर स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन किया। बिजली घर की तालाबंदी कर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता बुधवार सुबह बिजली घर पहुंचते। सबसे पहले बिजली घर के मुख्य गेट का ताला लगा दिया। इसके बाद धरने पर बैठ गये। एसडीओ, जेई को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि वृंदावन के रतन छतरी क्षेत्र सहित समूचे नगर में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। रात में आठ आठ घंटे तक विद्युत सप्लाई काट दी जाती है। जिससे इस भीषण गर्मी में जीना मुश्किल हो गया है। इसका असर पेयजल सप्लाई पर भी पड़ रहा है। जनता विद्युत कटौती से दुखी है। विद्युत विभाग के अधिकारी सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं करते सिर्फ जनता का शोषण हो रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी मथुरा महानगर में विद्युत बिल के नाम पर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं, लोगों को बढे हुए और गलत बिल थमाए जा रहे हैं। उन्हें सही कराने के लिए उपभोक्ता भटकते रहते हैं। विद्युत विभाग की गलती है लेकिन उपभोक्ता से ही सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद, महानगर सलाहकार घासीराम निषाद ने कहा कि अधिकारियों ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। सूरज निषाद, मुकुट बिहारी निषाद, करुआ निषाद, विनोद निषाद, फैजान कुरैशी, सुनील लुुुकुुट, बिहारी निषाद, रमेश, विक्रम, सुभाष, अकरम, मोनू, मोहित आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Latest Articles