बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बिजली चोरी कर रहे 4 लोगों पर FIR, 16 की लाइन काटी

दोहरीघाट। अधीक्षण अभियंता आनंद पाण्डेय के निर्देशन पर विद्युत वितरण खंड दोहरीघाट के अवर अभियंता प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में दोहरीघाट उपकेंद्र संबंधित गोंठा गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसमें 4 उपभोक्ताओं को मीटर बाईपास कर मौके पर विद्युत उपभोग करते हुए पकड़े गए। इनमें सभी लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी एवं राजस्व नुकसान में विजिलेंस थाना घोसी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं 7 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। साथ ही ₹56 हजार बकाया वसूल कर जमा कराया गया। इसके अलावा मीटर न लगने, बिजली का बिल न जमा होने पर 16 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया।

समय से करें बिल का भुगतान

अवर अभियंता प्रकाश वर्मा ने बताया कि गोंठा क्षेत्र में बराबर लो वोल्टेज, ओवर लोड ट्रांसफार्मर, मीटर बाईपास की शिकायत बार बार मिल रही थी, जिसमे चेकिंग के दौरान 4 लोगों के ऊपर विद्युत चोरी में कार्रवाई की गई है। आगे भी इसी तरह की चेकिंग इस क्षेत्र में चलती रहेगी। प्रकाश वर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि जनहित में बिजली बचाए एवं विद्युत चोरी कत्तई न करें। कोई भी मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग न करे, समय से अपने अपने बिल का भुगतान अवश्य करें। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से एसडीओ अमित गुप्ता, विजिलेंस विभाग के जेई जेपी यादव, विजिलेंस थाना प्रभारी मृत्युंजय यादव, सब इंस्पेक्टर सुरेश राय, हेड कांस्टेबल रमेश यादव सहित मीटर रीडर, संविदा विद्युत कर्मी मौजूद रहें।

Latest Articles