क्षय उन्मूलन कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न।

मऊ-सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव कम होने पर संबंधित आशाओं एवं एएनएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।*आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय एवं जिला टास्क फोर्स, नियमित टीकाकरण तथा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान डॉ.बी.के. यादव द्वारा बैठक के एजेंडा की विस्तृत जानकारी दी गई। सरकारी एवं प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों पर हुए प्रसव की समीक्षा के दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कम प्रसव होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित आशाओं एवं एएनएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव की स्थिति ठीक करने के लिए सभी ए.एन.एम. एवं आशाओं की बैठक कर इसमें गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को समय से भुगतान करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा के दौरान विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना की प्रगति खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्सा अधीक्षक को इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। मातृ मृत्यु दर की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा के दौरान विकास खंड परदहां के स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव की स्थिति ठीक ना होने एवं योजना का लाभ लाभार्थियों को न मिलने पर संबंधितआपरेटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने एवम् निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खंड में कैंप लगाकर सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी विकास खंडों में पात्र अभ्यर्थियों का चिन्हीकरण कर यथाशीघ्र गोल्डन कार्ड बनाने एवं योजना का लाभ दिलाने को कहा।बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, एन0टी0ई0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पी0पी0पी0 परियोजना, आर0बी0एस0के0, 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा,निर्माण कार्यों की वित्तीय एवम् भौतिक प्रगति, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान आदि की भी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेश अग्रवाल सहित जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Latest Articles