छात्र/ छात्राओं को ग्रीष्मावकाश को सार्थक के बारे में दी गयी जानकारी
कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के अंर्तगत ग्रीष्मावकाश के पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र/छात्राओं को ग्रीष्मावकाश को सार्थक बनाने के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर धूप द्वीप,सरस्वती वंदना,स्वागत गीत के साथ हुआ तत्पश्चात उद्बोधन के क्रम में अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार के द्वारा बताया गया कि गर्मी के छुट्टियों में अपने घर पर ही विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को कर सकतें हैं,अपने बाग में सब्जियां उगा सकते हैं,पास पड़ोस के जीवों को भोजन दे सकतें हैं, चिड़ियों को दाना और पानी दे सकते हैं साथ यात्रा करके अपनी छुट्टियों को आनंददायक बना सकते हैं।भूगोल प्रवक्ता सतीश कुशवाहा ने गर्मी के छुट्टियां क्यों मनाई जाती है इसके बारे में बताया तो गणित शिक्षक चंद्रभूषण पाण्डेय ने बताया कि लगातार कार्य करने के दौरान छोटा सा अवकाश ज्यादा ऊर्जा और कार्य करने की दिलचस्पी उत्पन्न होती है।हिंदी प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने अपने कविताओं से बच्चों को प्रेरित करते हुए सदा साहित्य और किताबों से जुड़े रहने की बात कही।नागरिक शास्त्र प्रवक्ता संजय गौतम ने विभिन्न ग्रामीण खेलों और गतिविधियों के साथ अपने ग्रीष्मावकाश को सफल बना सकते हैं। डा विष्णु प्रताप चौबे ने अनेक सूक्तियों और दोहों के माध्यम से बच्चों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं तथा सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।संचालन हिन्दी शिक्षक भूपेन्द्र कुमार पांडेय ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक निमेष मिश्र,नितिन कांबोज,शिवेंद्र कुमार चौबे आदि उपस्थित रहे।