कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट
एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून 2023 तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। इसकी तैयारी हेतु जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार दिनांक 20 मई को प्रातः 10:00 बजे से रविन्द्र नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गयी है। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी रमेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दिया। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला पदाधिकारी, सदस्य जिला कार्यसमिति, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी, मोर्चो के जिला अध्यक्ष, जिला व मंडल अभियान टोली, मा० सांसद व पूर्व सांसद, मा० विधायक व पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, आई टी व सोशल मीडिया के जिला संयोजक भाग लेंगे।