Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedभांवरकोल की विभिन्न पंचायतों में आयोजित जन चौपाल में समस्याओं का हुआ...

भांवरकोल की विभिन्न पंचायतों में आयोजित जन चौपाल में समस्याओं का हुआ निराकरण।

भांवरकोल की विभिन्न पंचायतों में आयोजित जन चौपाल में समस्याओं का हुआ निराकरण।

भांवरकोल। शासन के निर्देश पर स्थानीय क्षेत्र पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस क्रम में जोगा मुसाहिब पंचायत में आयोजित चौपाल में खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने कहा कि शासन द्वारा जनहित में चलाए गए चलाई जा रही योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए शासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांव पंचायत की समस्याओं का निस्तारण गांव में ही होगा। ऐसे में पंचायत के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इन योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न समस्याओं के बाबत ग्रामीणों से जानकारी ली तथा उसका निराकरण किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव चंद्रिका प्रसाद ने ग्राम पंचायत में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण आदि योजनाओं के बाबत लाभार्थियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी हालांकि जन चौपाल में अन्य विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर ग्रामीणों ने गहरा रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामप्रवेश राय , प़दीप कुमार, मनबसिया, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा बहुएं तथा सफाई कर्मी मौजूद रहे। इसी क्रम में बढ़नपुरा ग्राम पंचायत में एडीओ पंचायत नर्वदेश्वर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी गई ।इस मौके पर मनरेगा मजदूरों ने कार्य न मिलने पर की शिकायत की जिस पर ग्राम पंचायत सचिव पिंटू सरोज ने मनरेगा मजदूरों का आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर ही सार्वजनिक तालाब के निर्माण में कार्य शुरू होने जा रहा है जिसमें सभी को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अवधेश सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुएं एवं सभी ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments