16.7 C
New York
Saturday, September 30, 2023

गाज़ीपुर :गरीबो, शोषितों के मसीहा स्व0 वीरेंद्र राय की दूसरी पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों नम आँखों से दी ‌‌‌‌श्रद्धांज्जलि।

वीरेंद्र राय के नक्से कदम पर चलने वाले उनके छोटे पुत्र एवं बसपा के पुर्व प्रत्याशी माधवेंद्र राय ने सभा में आये सभी लोगों का स्वागत एवं अभिवादन किया

भांवरकोल। क्षेत्र के कुन्डेसर गांव में ग़ाज़ीपुर के कद्दावर नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 कल्पनाथ राय के भांजे स्व0 वीरेंद्र राय की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रवासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर रामचरितमानस का नवाह्न पाठ के अनुष्ठान के बाद हवन पूजन कार्य सम्पन्न हुआ। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रवाशियों ने उनके ब्यक्ति एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस मौके पर प्रबंध संम्पादक एवं बरिष्ठ पत्रकार के0 एन0 राय(कमलेश ) ने कहा कि दुनिया में बहुत लोग पैदा होते हैं तथा मर जाते हैं जिन्हें कोई याद नहीं करता,लेकिन स्व0 राय ने द्वारा किये गरीबों, शोषितों एवं वंचितों के लिए संघर्षों के चलते वे आज भी क्षेत्र वासियों के दिलों में जिंदा है। वे आजीवन गरीबों, मजलूमों तथा समाज के पिछड़ें लोगों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने क्षेत्र में आपसी भाई चारा एवं समरसता कायम करने के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किया।उनके इसी ब्यक्तित्व के वजह से उनके विरोधी भी उनको चाहते थे ! इस मौके पर राजेश राय पप्पू, अखिलेश राय,अजय भारती, सुभाष चौहान, राघवेन्द्र राय, माधवेन्द्र राय, गुलाब राम, भोला राम,नन्दलाल राय, नय राय,अनिल राय, राजभर,अशोक राय,चन्दि़का मिश्रा,सोनू राय,रानू राय,लक्ष्मण यादव,सतीश राय, सिन्टू राय, लल्लन राय, टोनू राय, बिहारी यादव आदि ने बिचार ब्यक्त कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता रामायण राय दादाजी एवं संचालन अजय राय ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles