नि:क्षय दिवस-दो की दवा शुरू एवं पांच नये टीबी रोगियो को पोषण की पोटली दी गयी

-प्रतिमाह के 15 तारीख को मनाया जाता है निक्षय दिवस

-चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मीयो ने लिया गोद

-पेशेंट-प्रोवाइडर व समुदाय बैठक कर किया गया जागरूक

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
हाटा,कुशीनगर।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रतिमाह की भाँति सोमवार को स्थानीय सीएचसी परिसर में निक्षय दिवस मनाया गया। इस दौरान ओपीडी में आये मरीजों की बलगम जांच की गयी तथा अस्पताल परिसर में आशा व संगिनी को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया और उन्हें जागरूक भी किया गया।
निक्षय दिवस के दिन दो मरीजों की दवा शुरू कर पाँच नये टीबी रोगियों को पोषण की पोटली दी गयी। एमोटीसी डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा दवा देकर शुरुआत किया गया। इस दौरान मरीजो को सम्बोधित करते हुये एमोटीसी ने कहा कि बिना चिकित्सक की सलाह के बीच मे दवा बन्द नही करना है तथा समय समय अपने नियमित रूप से अपने बलगम की जाँच कराते रहे व दवा कोर्स पूर्ण होने तक लेते रहे। वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि दवा के साथ ही प्रतिमाह आप सभी द्वारा जमा किये गए बैक खाते में पांच सौ रुपये पोषण भत्ता भी दिया जायेगा। दवा शुरू किये गए दो मरीजो सहित पाँच नये मरीजों को गोद लिये गए व्यक्तियो द्वारा पोषण की पोटली जिसमें भुना चना,मूँगफली का दाना,गुड़,सत्तू,गजक व प्रोटीनयुक्त पाउडर दिया गया।
गोद लेने वालों में डॉ विनीता कुशवाहा,बीएसडब्ल्यू पीयूष सिंह,हरिश्चंद्र गौड़,वार्ड ब्वाय अजय यादव,युवा व्यवसायी सुनील नाथानी आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षयरोग उपचार पर्यवेक्षक राजीव राय ने किया।
इस दौरान डॉ सुनील निषाद,डॉ प्रशांत मल्ल,डॉ निधि उपाध्याय,एलटी राजकुमार चौधरी,विश्वमित्र गुप्ता,निधि वर्मा,किरन चौहान,देवेंद्र प्रताप सिंह,सतीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरौली,महुआडीह लौगरापुर पर निक्षय दिवस मनाया गया तथा टीबी रोग के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।

Latest Articles