सर्वोच्च अंक एवं उत्तम चरित्र का मेल सफलता का मापदंड है – फादर पी विक्टर
हाईस्कूल में मरियम खान और इंटरमीडिएट में शिवांश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
बाराचंवर-सीआईएससीई बोर्ड का परीक्षाफल जारी हुआ।सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर की मरयम खान ने 96.33%अंकों के साथ हाईस्कूल में और शिवांश यादव ने 96.4% अंकों के साथ इंटरमीडिएट में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इंटरमीडिएट में 91 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें जीव विज्ञान वर्ग में 49 और गणित वर्ग में 42 विद्यार्थी थे।इंटरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा और सभी विद्यार्थी सफल रहे जबकि हाईस्कूल में 157 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 156 सफल रहे और एक विद्यार्थी असफल रहा।हाईस्कूल में 96 % अंकों के साथ दिव्या यादव द्वितीय स्थान पर ,94.83% अंकों के साथ शुभ्रांश राय तृतीय स्थान पर रहे।हार्दिक मिश्र 94.67 % के साथ चौथे एवं सिद्धांत यादव 94.5 % अंकों के साथ पाँचवे स्थान पर रहे।
इंटरमीडिएट में 93.8% अंक के साथ दिव्यांशु सिंह दूसरे स्थान,93.6 % के साथ रवि रंजन तीसरे स्थान पर रहे।91% अंक के साथ आयुष यादव चौथे एवं 90.6 % अंक के साथ स्टेफी कुशवाहा पाँचवे स्थान पर रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने सभी इस सफलता के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दिया एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।इस अवसर पर फादर ने कहा कि सर्वोच्च अंक के साथ नैतिकता एवं ईमानदारीपूर्वक जीवन जीना एवं पारिवारिक,सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करना सफलता का मापदंड होता है।कम अंक पाने वाले विद्यार्थी स्वयं को कमजोर न माने।इन जिम्मेदारियों का निर्वहन कर वे जीवन को सफल बना सकते हैं और समाज में एक मुकाम हासिल कर सकते हैं।फादर ने अभिवावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करें।
