अनियंत्रित ट्रैक्टर ढलाई मशीन पलटी, ढलाई कार्य पूरा कर लौटते समय हुआ हादसा, 1 मजदुर की मौत 2 गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित ट्रैक्टर ढलाई मशीन पलटी, ढलाई कार्य पूरा कर लौटते समय हुआ हादसा, 1 मजदुर की मौत 2 गंभीर रूप से घायल

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के कोटवां लठ्ठूडीह मार्ग पर रविवार को लगभग 10:00 बजे रात्रि, बब्बन राय डिग्रीकॉलेज कनुवान के पास ट्रेक्टर व ढलाई मशीन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में एक मजदुर झलन चौरसिया (55 )की गाजीपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना में दो गंभीर रूप से घायल ड्राइवर धर्मेंद्र गोंड और राजकुमार राम की इलाज चल रहा है. राजकुमार राम की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफेर कर दिया है. ढलाई मशीन मालिक विश्वानाथ सुखड़ेहरी गांव निवासी ने बताया की ढलाई का कार्य उजियार गांव में पूरा कर मजदुर वापस अपने गांव श्रीपुर जा रहे थे.. घटना के वक्त ट्रेक्टर और मशीन पर कुल 9 मजदुर सवार थे जिसमें धर्मेंद्र गोंड, राजू राजभर, राजकुमार राम, झलन चौरसिया,सोभनाथ, भुअर, भीसम राजभर, रामजीत और झबलू. . कुछेक मजदूरों को मामूली चोट आयी है., जबकि 6 मजदुर पैदल ही आ गए जिसमें पंकज, मखौली, राधा, सत्येंद्र, बांगड़ू,और मोती. इस घटना पर थाना निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि घटना की ख़बर मिलते ही तुरंत सिपाहियों को मौके पर भेजा गया तथा घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया.जहा इलाज के दौरान झलन चौरसिया की मृत्यु हो गया. उन्होंने कहा की इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

Latest Articles