सोशल मीडिया के पत्रकारों ने की नमक अदायगी – अरशद जमाल
मऊ-नगर पालिका परिषद चुनाव जीतने के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अरशद जमाल ने सोशल मीडिया के पत्रकारों की खूब तारीफ की उन्होंने कहा कि मेरा सहयोग इलेक्ट्रॉनिक चैनल और प्रिंट मीडिया तो नहीं की परंतु सोशल मीडिया ने मेरी राह आसान कर दी उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सिपाही होने के नाते अपना प्रचार साइकिल निशान के लिए किया लेकिन ऐन वक्त पर मेरा टिकट कट गया जिसके कारण मुझे बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेना पड़ा इसलिए जन-जन तक अपना चुनाव निशान पहुंचाना मेरे लिए कठिन था, ऐसे में सोशल मीडिया ने मेरी बहुत मदद की। बताते चलें कि चुनाव के दौरान कुछ चुनिंदा यूट्यूब एवं फेसबुक लाइव करने वाले पत्रकार लगातार अरशद जमाल को जिताने की मुहिम में लगे हुए थे वह कैंपेनिंग करके हर मोहल्ले में अरशद जमाल के 10 लोगों को इकट्ठा करके यह बुलवाते थे कि हम लोगों का वोट अरशद जमाल को जाएगा,और इस प्रकार शोसल मीडिया के माध्यम से अपरोक्ष धुआंदार प्रचार प्रसार किया गया जिसकी वजह से निश्चित तौर से इसका फायदा अरशद जमाल को मिला और वह चुनाव भारी मतों से जीते और अपने शोसल इंजिनियर में सफलता पाने के बाद अतिउत्साह में सच्चाई आखिर जुबान पर आ ही गई और चुनाव के तुरंत बाद मीडिया को दिए बयान में उन्होंने यह बात स्वीकार कर ही ली और कहा कि उनका सहयोग टीवी चैनल और अखबारों ने तो नहीं कर पाया लेकिन शोसल मीडिया ने बहुत सहयोग किया है जिसका उन्होंने आभार व्यक्त किया है।
अरशद जमाल का वह बयान जिसमें उन्होंने यह स्वीकार किया है कि शोसल मीडिया ने उनको चुनाव जिताया है