श्रीरामजानकी मठ कसया पर लगा शिविर, 20 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
इग्नाइट क्लासेज कसया का आयोजन में रहा विशेष सहयोग
कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर। जनपद के रक्तकोष में रक्त की कमी न हो इस निमित्त नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा श्रीरामजानकी मंदिर (मठ) कसया के परिसर में मातृ दिवस के सुअवसर पर रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद, कुशीनगर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरण जायसवाल ने पूर्व प्राचार्य डॉ0 डीएस तिवारी व समाजसेवी राकेश जायसवाल के साथ किया। उद्घाटन करते किरण जायसवाल ने कहा कि रक्तदान अत्यंत पवित्र कार्य है और श्रेष्ठ दान की श्रेणी में आता है क्योंकि इसका सीधा संबंध किसी व्यक्ति के जीवन से है। उन्होंने मातृ दिवस पर रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु नयी दिशा को धन्यवाद देते हुए अपने कार्यकाल में संस्था के सामाजिक कार्यों में सहभागिता और सहयोग का आश्वासन दिया।
शिविर में रक्तदान हेतु 53 ने पंजीकरण कराया जिसमें चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात 20 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इनमें गुफरान, मिथिलेश दुबे, कृष्णा मिश्रा, आनंद मालवीय, हरिशंकर सिंह, रंजीत राय, प्रभात जायसवाल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अनूप कुमार, सीए अंजनी नंदन सिंह, विवेक चंद्र पाल, अफजल अली, रजनीश श्रीवास्तव, नीरज गौड़, बजरंगी कुमार गौड़, अभिषेक श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, मनीष राव, मिथलेश शर्मा एवं नयी दिशा के संस्थापक अध्यक्ष नीतीश चन्द्र शुक्ल सम्मिलित रहे। इग्नाइट क्लासेज, कसया द्वारा शिविर को विशेष सहयोग प्राप्त हुआ और उनके लोग रक्तदानियों की सेवा में लगे रहे।
रक्त संग्रह का कार्य संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर एवं गोरखपुर रक्तकोष की टीम द्वारा किया गया। टीम में एजाज अहमद, विंध्यवासिनी पांडेय, रिंकी यादव, क्षमा मिश्रा, नितेश शर्मा, सुरेंद्र यादव, राम विनोद सिंह, मंटू प्रजापति, दिलीप उपाध्याय, इस्तियाक, घनश्याम पांडेय सम्मिलित रहे।
संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने रक्तदानियों सहित आयोजन में सहभागी सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर महंत त्रिभुवन शरण दास, इग्नाइट के निदेशक अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ0 गौरव तिवारी, ममता कश्यप, प्रकाम्य चतुर्वेदी, उमेश चंद्र गुप्ता, अभिषांक शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, विनीत तिवारी, कुश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।