खिरकिया स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में निर्धन कन्याओं का धूम धाम से कराया गया सामूहिक विवाह

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।खिरकिया स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को पूर्वांचल किसान यूनियन जनपद कुशीनगर के तत्वाधान सौभाग्यशाली कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिपनारायण अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सुधीर शाही रहे जबकि अध्यक्षता पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू पांडेय ने किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी दीपनारायन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षित समाज को एक साथ आना चाहिए । तभी जाकर हम दहेज प्रथा को समाप्त किया जा सकता है। पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू पांडेय ने कहा कि हमारा संगठन विगत 3 वर्षों से लगातार गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह करता आ रहा है। आगे भी ऐसा ही किया जाएगा। ताकि कोई भी पिता किसी प्रकार का कर्ज न हो सके ।किसान यूनियन समाज में व्याप्त दहेज रूपी कोढ़ को जड़ से उखाड़ फेंकने का बीड़ा उठाया है ।उक्त सामूहिक विवाह में तीन कन्याओं का विवाह हुआ संजू धर्मेंद्र कुमार पाल के साथ,गुंजा मनोहर चौहान तथा राधिका जिसन भारती के साथ परिणय सूत्र में वधी।संगठन के सदस्यों द्वारा उक्त सभी जोड़ो को दैनिक उपयोग की बस्तुए भेंट स्वरूप दे सफल गृहस्त जीवन की कामना की गई।इस दौरान हनुमान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मणि त्रिपाठी, पडरौना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी सदाशिव मणि त्रिपाठी, नवनीत तिवारी, प्रदीप ओझा, राजीव मिश्रा, प्रदीप गोयल, नीरज गोयल, कृष्ण कुमार पांडेय एडवोकेट, राकेश कुमार पांडेय एडवोकेट, दीप्तेश सौरभ बिमल, पूर्वांचल किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार गोंड, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व ग्राम प्रधान, चन्दन पांडेय, रोशन चौधरी, अजय कुशवाहा, जावेद आलम, महेन्द्र यादव, राघवेन्द्र मिश्रा, चोई बाबा, काशी मद्देशिया, जामवंत यादव, रामविजय यादव ग्राम प्रधान त्रिलोकपुर बुजुर्ग, जितेंद्र गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

Latest Articles