सभासद तक नहीं जीता पाए! लोकसभा, विधानसभा का टिकट मांगने वाले

मऊ- नगर पालिका परिषद मऊ के चुनाव में जिस तत्परता के साथ नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा गांव-गांव,गलियों-गलियों तक घूम कर 10 दिन तक लगातार कैंप करके चुनाव प्रचार किए परंतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी इस मेहनत का भी मोल नहीं रखा और भितरघात करके इस सीट को हरवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी बताते चलें कि नगर पालिका परिषद मऊ सामान्य होने के बाद पार्टी नए प्रयोग के तौर पर अनुसूचित जाति का प्रत्याशी उतार दिया गया था। जिससे एक जाति विशेष के लोगों में इसकी काफी नाराजगी थी कारण यही लोग इस सीट पर अपने को प्रबल दावेदार मान रहे थे,चुंकि मंत्री ए०के० शर्मा नगर विकास मंत्री थे इसलिए टिकट न मिलने का ठीकरा उन्हीं के सर फोड़कर यह लोग ए०के शर्मा को नीचा दिखाने के लिए राजनीतिक कुचक्र रचे और पार्टी का धर्म भूलकर अंदर-अंदर भितरघात करने लगे चुनाव परिणाम को यदि गौर से देखा जाए तो कुछ बूथ ऐसे हैं जहां पर भाजपा समर्थित मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या थी परंतु इस सीट पर भी भाजपा के हार का कारण पता लगाने के लिए पार्टी को समीक्षा करने की जरूरत है।

भाजपा के दिग्गज जो लोकसभा और विधानसभा का‌ टिकट मांगते हैं सभासद तक नहीं जिता पाए

भाजपा में भितरघात इस प्रकार हावी था कि वार्ड नंबर 32 से खुद अपनी माता को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे भाजपा के मंडल महामंत्री पंकज राजभर एवं इसी सीट से कभी सभासद रहे पूर्व विधायक विजय राजभर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मनोनीत सभासद धर्मेंद्र सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय,पूर्व नगर पालिका परिषद मऊ के प्रत्याशी रहे डिंपल जायसवाल, विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष संगीता द्विवेदी,मंडल उपाध्यक्ष एवं कोटेदार राजू सिंह आदि दिग्गजों ने अपनी इस सीट को नहीं जिता पाए,जबकि प्रत्येक चुनाव में यही लोग लोकसभा और विधानसभा के टिकट की प्रबल दावेदारी करते हैं।

जाति विशेष भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भितरघात

नगर पालिका परिषद मऊ के चुनाव में एक जाति विशेष के भाजपा कार्यकर्ताओं का भितरघात मतगणना के बाद खुलकर सामने आया हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह बातें पहले भी पार्टी के संज्ञान में आई थी परंतु यह उम्मीद जताई जा रही थी कि कुछ ठेकेदार ही इसमें शामिल हैं लेकिन बड़ी तादाद में इस जाति विशेष का भाजपा को वोट ना करना विपक्षी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को बड़ी जीत दिलाने में सहायक रहा।

Latest Articles