छितौनी में दो प्रत्यासियो के जीत और हार के चर्चाओं के बाद चले ईट पत्थर

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।श्री गांधी इण्टरमीडिएट कालेज में छितौनी नगर पंचायत की मतगणना के दौरान गेट के बाहर कुछ उपद्रवियों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें बलपूर्वक खदेड़ा। पुलिस व पीएससी फोर्स ने उन्हें दौड़ाकर मतगणना परिसर से काफी दूर खदेड़ा। इस दौरान सिर पर पत्थर लगने से थानाध्यक्ष एसएचओ अमित शर्मा चोटिल हो गए। जिन्हें सीएचसी तुर्कहां ले जाकर उपचार कराया गया। शाम पांच बजे तक नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भाजपा के ओमप्रकाश गुप्ता एवं निर्दल प्रत्याशी अशोक निषाद के बीच 13 मतों का अंतर रहा। एक बार भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश गुप्ता को समर्थक व एजेंटों ने 84 मतों से विजयी घोषित किया तो बाहर हंगामा शुरू हो गया तो दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी अशोक निषाद को एजेंट व समर्थक 13 मतों से जीत दर्ज करने का दावा किया। अंत में प्रशासन रिकाउंटिंग करा रहा है।

Latest Articles